राजीविका की महिलाओं ने बनाई तिरंगा राखी
जयपुर : सिरोही

सिरोही, 07 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान अन्तर्गत अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आकांक्षा हाट में उनके द्वारा निर्मित तिरंगा राखी का भी विक्रय किया जा रहा है। गौरतलब है कि 15 अगस्त तक केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार देशभर में विभिन्न चरणों में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाना है साथ ही जिले में गत 2 अगस्त से आकांक्षा हाट भी संचालित है।
डीपीएम राजीविका अंबिका राणावत ने बताया कि आकांक्षा हाट में वोकल फार लोकल इनिशिएटिव के तहत राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्थानीय एमएसएमई संस्थाओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की आकर्षक स्टॉल लगी हुई है। मेले में नगरवासियों तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण उत्साह से अवलोकन किया जा रहा है। आगंतुकों द्वारा स्थानीय उत्पादों की सराहना भी की जा रही है।
आकांक्षा हाट में महिलाओं के लिए कपडे, सलवार सूट, साडी, जूट के थेले एवं सजावटी सामग्री, हस्त निर्मित सामग्री, ऑर्गेनिक खाद, आयुर्वेदिक उत्पाद सहजन मोरिंगा एवं फूड स्टॉल्स आदि आकर्षण का केन्द्र बने हुए है।