ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन
सिरोही, 06 अगस्त। जन आधार योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन पंचायत समिति वी.सी. हॉल पिंडवाडा में अतिरिक्त ब्लॉक जन आधार योजना

अधिकारी एवं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अंकित माँडिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान संगणक पूजा कुंवर, जनाधार प्रथम स्तरीय सत्यापक समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अंकित माँडिया द्वारा प्रथम स्तरीय सत्यापकों ग्राम विकास अधिकारी समस्त को जन आधार एप्लीकेशन 2.0 पोर्टल में किए गए नवीनतम संशोधनों एवं प्रक्रियाओं में किए गए सरलीकरण की विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण में बताया कि अब आरजीएचएस में सरकारी कार्मिकों के बच्चों के नाम स्वचालित रूप से जोड़े जाएंगे तथा विवाह प्रमाण पत्र के आधार पर दुल्हन का नाम दूल्हे के परिवार में स्वचालित रूप से स्थानान्तरित होगा। साथ ही एनपीसीआई के माध्यम से बैंक खातों का सत्यापन करने की सुविधा भी जन आधार पोर्टल पर उपलब्ध कराई हैं। साथ ही एसएसओ आईडी के माध्यम से जन आधार पर अद्यतन करने पर निर्धारित शुल्क लिया जायेगा।