अगस्त माह (प्रथम चरण) का सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाएगा
जयपुर : सिरोही
सिरोही, 06 अगस्त। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) शौचालय का योजनांतर्गत यथा प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) (शौचालय का) योजनान्तर्गत अवधि 01 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक समस्त कार्यों एवं व्यक्तिगत लाभार्थी के कार्यों का वित्तीय वर्ष 2024 -25 की द्वितीय छ माही की 8 ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण माह अगस्त 2025 (प्रथम चरण) की अवधि में सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि प्राप्त कार्यक्रमानुसार माह अगस्त 2025 (प्रथम चरण) की अवधि में 7 अगस्त से 8 अगस्त एवं 11 अगस्त से 12 अगस्त तक नियमित सामाजिक अंकेक्षण संपादन एवं 13 अगस्त को 8 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी सह विकास अधिकारी पंचायत समिति सिरोही, शिवगंज, रेवदर व पिंडवाडा को निर्देशित किया गया है कि इस अवधि में कराए गए कार्यों (ग्राम पंचायत एवं लाइन विभागों) से सम्बन्धित कार्यवार पत्रावलियां, सूचनांए एवं अन्य रिकॉर्ड की फोटो प्रतियां, नियमानुसार कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी द्वारा सामाजिक अंकेक्षण समिति को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा आयोजन की तिथि से पूर्व दिलवाना सुनिश्चित करे। साथ ही निर्देशित किया है कि सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के क्रम में ग्राम सभा बाबत् प्रभारी अधिकारी उनके स्तर से नियुक्त किया जाकर एवं योजनावार नियमानुसार दीवार लेखन निर्धारित समय पर करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जारी दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए माह अगस्त 2025(प्रथम चरण) का सामाजिक अंकेक्षण कार्य करवाया जाकर ग्राम सभा का आयोजन के लिए राज्य सरकार की मंशानुरूप नियमानुसार सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया को सफल बनाने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य पिंडवाडा के पंचदेवल व पनीया, रेवदर के निम्बज व पादर, शिवगंज के रोवाडा और रूखाडा तथा सिरोही के सरतरा और सिलदर में किया जाएगा।