नशामुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे
सिरोही, 06 अगस्त। भारत सरकार द्वारा संचालित नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर 31 अगस्त तक संपूर्ण भारत वर्ष में फ्लैगशिप अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत भारत सरकार द्वारा भौतिक और ऑनलाइन माध्यम से 3 करोड लोगों तक पहुंच बनाना है। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि 31 अगस्त तक जिला स्तर पर छात्रों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों और आम जनता की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए शैक्षणिक संस्थाओं, हॉटस्पॉट क्षेत्रों, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर ऑनलाइन प्रतिज्ञा आयोजित किये जाने एवं सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के आयोजन किये जाने है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर अन्तर विद्यालय/महाविद्यालय प्रतियोगिताओं, सेमिनारों, वेबिनार, नशा विरोधी मानव श्रृंखला निर्माण, छात्र रेलियां, फ्लैग मॉब नुक्कड नाटक का आयोजन किया जाएगा। नशीली दवाओं के दुरूपयोग के खिलाफ मैराथन, वॉकथॉन, खेल प्रतियोगितांए एवं अन्य शारीरिक गतिविधियां, सभी स्कूल/कॉलेज परिसर में एक पौधा लगाकर इसे नशा मुक्त भारत अभियान को समर्पित करना, सभी छात्र, युवा महिलांए, कर्मचारी और अन्य लोग ई प्रतिज्ञा लें और प्रमाण पत्र एनएमबीए एप से डाउनलोड करने जैसी गतिविधियां की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 13 अगस्त 2025 को सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्व विद्यालयों और सार्वजनिक संस्थानों में मादक द्रव्यों के विरूद्ध एक सामूहिक शपथ आयोजित की जाएगी। वेब पेज पर क्लिक करके अथवा क्यूआर कोड के माध्यम से ई प्रतिज्ञा लेकर व्यक्तिगत प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।