लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ
जयपुर : सिरोही

सिरोही, एक अगस्त। महिला अधिकारिता विभाग सिरोही द्वारा लाडोे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन राजकीय चिकित्सालय जनाना सिरोही में जिला कलक्टर अल्पा चैधरी की अध्यक्षता में किया गया। बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजनान्तर्गत बेटी जन्म को प्रोत्साहित करने एवं कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के उददेश्य से सरकार द्वारा संचालित लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना के पश्चात् सहायक निदेशक महिला अधिकारिता श्रीमती अंकिता राजपुरोहित द्वारा अतिथियो का स्वागत करते हुए लाडो प्रोत्साहन योजना के संबंध में बताया कि बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच एवं बालिका का समग्र विकास सुनिश्चित करनेे, बालिकाओं का पालन पोषण, शिक्षण व स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकते हुए बालिकाओं को बेहतर शिक्षण व स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, संस्थागत प्रसव को बढावा देकर मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के उददेश्य से राज्य सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है।
लाडो उत्सव कार्यक्रम में 30 बालिकाओं को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से वाॅकर, बेबी किट, बधाई संदेश, संकल्प पत्र, मिठाई आदि भेट किया गया।
जिला कलक्टर अल्पा चैधरी ने समस्त लाभार्थी परिवारो को बीटिया के जन्म पर बधाई देते हुए कहा कि आप अपनी बेटी की अच्छी परवरिश करें, उसकी सेहत का ध्यान रखें। उसे खूब पढायें और अपने सपने पूरे करने दें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दिनेश खरारी ने बताया की लाडों योजना अन्तर्गत बेटी के जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु पुर्ण होने तक 1.50 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि 7 किश्तों में उनके खाते में जमा करवाई जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में जिला कलक्टर द्वारा बालिकाओं के साथ लाडो प्रोत्साहन योजना का एक वर्ष पूर्ण होने पर केक कटवाया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विरेन्द्र महात्मा, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाॅ उषा चैहान व निहालसिंह एवं महिला अधिकारिता विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र नरूका द्वारा किया गया।