ग्राम पंचायत स्तर पर सामाजिक सुरक्षा योजना शिविरः शेष शिविरों में अधिकारी रूचि लेकर कार्य करें
सिरोही, एक अगस्त। केन्द्र सरकार वित्तीय विभाग सेवा द्रारा सामाजिक सुरक्षा योजना शिविर एक जुलाई से प्रांरभ होकर 30 सितम्बर तक 2025 तक जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन कर लोगो को केन्द्र सरकार की सामजिक सुरक्षा योजनाओ में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

लीड बैंक अधिकारी उम्मेद राम मीणा द्वारा ने बताया कि शिविर से संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे पूर्व में प्रेषित की गई एसओपी का गहन अध्यन कर शेष शिविरों में लोगो में प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करे। अभी तक शिविर के निरीक्षण से यह देखा गया है कि शिविरों में प्रति बैंकर्स कार्य के प्रति गंभीर नहीं होने से निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पा रही है, फलस्वरूप सिरोही जिले की प्रगति राजस्थान के सभी जिलो से जिला कई पायदान पीछे है। इस लिए बैकर्स अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करें।
उन्होंने बताया कि शिविर आयोजन करने से 4 दिन पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच, स्थानीय जन प्रतिनिधि ,बैंक बीसी, वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता,वित्तीय साक्षरता सलाहकार एवं ग्रामीणों से सम्पर्क कर सभी पात्र लोगो को सामाजिक सुरक्षा योजना में जोड़कर शिविर को सफल बनाए चूँकि इस शिविर की निगरानी राज्य व केंद्र सरकार की ओर से गहनता से की जा रही है शिविर को उत्सव की तरह आयोजित कर विस्तृत प्रचार -प्रसार करना सुनिश्चित करे ।