
मेरा युवा भारत सिरोही द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय नवीन भवन के सहयोग से विधालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया। प्राचार्य दीपक कुमार ने युवाओं को एक पेड़ मां के नाम लगाने की शपथ दिलाई। प्रभारी अधिकारी डॉ नरेन्द्र ओझा ने युवाओं से प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के तहत सवाल किये और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विजेताओं को कपड़े के थेले प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। सहप्रभारी सुचिता गोसनीवाला, हीराराम माली, रघुनाथ माली के नेतृत्व में युवाओं ने पौधारोपण किया कर वृक्ष संरक्षण का दायित्व सौंपा।