टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
ब्लॉक स्तर पर पर्यवेक्षण प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जयपुर : सिरोही
सिरोही, 09 जुलाई। ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर आयोजन करने के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों के क्रम में 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सायंकाल 04ः30 बजे तक अथवा जनसुनवाई पूरी होने तक आमजन की परिवेदनाओं/समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान करने के लिए जिले के समस्त ब्लॉक स्तर (पंचायत समिति स्तर) पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने बताया कि सिरोही पंचायत समिति के लिए जिला श्रम अधिकारी को, पिंडवाडा पंचायत समिति के लिए जिला परिवहन अधिकारी सिरोही को, शिवगंज के लिए संयुक्त निदेशक पशुपालन सिरोही को, रेवदर के लिए खनिज अभियंता सिरोही को तथा आबूरोड के लिए सचिव कृषि उपज मंडी आबूरोड को पर्यवेक्षण प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।