दुनिया
72 घंटे की जंग में भयंकर तबाही! ईरान में 406 की मौत, इजरायल ने भी गंवाए 16 लोग, जानें किसे कितना नुकसान?
इजरायल ईरान भयंकर तबाही

Israel Attacks Iran: इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग ने पिछले 72 घंटों में भयानक रूप ले लिया है. इजरायली हमलों में अब तक 406 ईरानियों की मौत हो चुकी है, वहीं जवाबी हमलों में 16 इजरायली मारे गए हैं.
Israel Attacks Iran: इजरायल की ओर से ईरान पर किए गए भीषण हवाई हमलों को 72 घंटे बीत चुके हैं. इन हमलों में अब तक 406 ईरानी नागरिकों और सैनिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 654 लोग घायल हुए हैं. हालांकि ईरान ने इस आंकड़े को खारिज करते हुए कहा है कि केवल 224 मौतें हुई हैं, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक शामिल हैं. वहीं ईरानी जवाबी हमलों में इजरायल में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों घायल हुए हैं.