प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए बैठक का आयोजन हुआ
सिरोही, 08 अगस्त। जिले में वर्ष 2025 की वर्षा ऋतु के अंतर्गत अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के मरम्मत के प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए शुक्रवार को डीओआईटी सभागार में बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी तथा जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने जिले में बारिश की स्थिति आदि की जानकारी लेते हुए विभिन्न विभागों से संबंधित वर्ष 2025 की वर्षा ऋतु के अंतर्गत अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की भी जानकारी ली। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने अपेक्षित मरम्मत के बारे में अवगत कराया। अधिकारियों को समस्त कार्यवाही समयबद्ध एवं नियमानुसार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग की 414.97 किलोमीटर लम्बाई की कुल 118 क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए एसडीआरएफ नोर्म्स अनुसार मरम्मत योग्य आवश्यक राशि 268.689 लाख, जल संसाधन विभाग के एक कार्य के लिए राशि 2 लाख, विद्यालय भवन के 406 कार्यों के लिए राशि 1015 लाख तथा आंगनवाडी भवनों के कुल 83 क्षतिग्रस्त आंगनवाडी केन्द्रों के लिए 129 लाख सहित जिले में कुल 608 क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के लिए एसडीआरएफ नोर्म्स अनुसार मरम्मत योग्य आवश्यक राशि 1414.689 लाख राशि का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, सीओ मुकेश चौधरी, एसई पीडब्ल्यूडी आर सी बराडा, डीडी आईसीडीएस घेवर राठौड़,शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक अजय माथुर, जल संसाधन के एक्सईएन शिवप्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।