आकांक्षा हाट का समापन समारोह आयोजित
स्टाल संचालकों को प्रमाण पत्र सौंपे

सिरोही, 08 अगस्त। शहर में रोडवेज बस स्टेंड के पास संचालित हो रहे आकांक्षा हाट का शुक्रवार को समापन किया गया। इस दौरान सभी स्टॉल्स संचालकों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। गौरतलब है कि गत 2 अगस्त से आकांक्षा हाट का संचालन किया जा रहा था, जिसमें वोकल फॉर लोकल इनीशेयटिव के तहत राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्थानीय एमएसएमई संस्थाओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की स्टाल लगाई गई साथ ही आकांक्षा हाट में महिलाओं के लिए कपडे, सलवार सूट, साडी, जूट के थैले, सजावटी सामग्री, हस्त निर्मित सामग्री ऑरगेनिंक खाद एवं सहजन मौरिंगा के आयुर्वेद उत्पाद आकर्षण का केन्द्र बने। आकांक्षा हाट में नगरवासियों द्वारा उत्साह से भाग लिया गया। इस दौरान डीपीएम राजीविका अंबिका राणावत, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।