1000 दिवस की यात्रा के संदर्भ में लीड मदर प्रशिक्षण का आयोजन
सिरोही : पिण्डवाड़ा

जतन संस्थान द्वारा पिण्डवाड़ा ब्लॉक में लीड मदर प्रशिक्षण का आयोजन किया गयाl यह प्रशिक्षण 6-7 अगस्त को चार बैच में आयोजित किया गयाl यह बैच रिछेश्वर महादेव धर्मशाला, पंचायत भवन भावरी, व पंचायत भवन वरली में आयोजित किया गयाl प्रशिक्षण में कुल 196 लीड मदर और 33 पियर एजुकेटर ने भागीदारी निभाईl प्रशिक्षण के दौरान 1000 दिवस की यात्रा पर समझ बनाने का कार्य किया गयाl जिसमें गर्भावस्था के दौरान की जाने वाली जाँचों, प्रसवपूर्व, प्रसव पश्चात देखभाल, तिरंगा आहार, स्तनपान, मातृ-शिशु टीकाकरण, स्वच्छता और स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा हुईl
प्रशिक्षण के दौरान ANM रेशमा और कृष्णा ने मातृत्व स्वास्थ्य, खानपान सम्बन्धी भ्रांतियों को दूर, वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने पर क्षमतावर्धन कियाl भावरी पंचायत सरपंच मगनीदेवी ने प्रशिक्षण में आयी सभी लीड मदर को संबोधित किया और प्रशिक्षण में सीखी बातें समुदाय में सभी को समझाने की भूमिका निभाने का अनुरोध किया गयाl
आगामी दिनों में ये लीड मदर अपने अपने गांवों में बने लीड मदर समूहों का नेतृत्व कर रही होंगी और अन्य सभी महिलाओं का क्षमतावर्धन कर रही होंगीl
प्रशिक्षण में जतन संस्थान से सहायक कार्यक्रम प्रबंधक राजदीप सिंह, खंड समन्वयक मीना प्रजापत, ANM अर्चना, क्लस्टर समन्वयक ज्योत्सना, किशनलाल, बिंदु, मनोज , मथरा , बलराज, विक्रम , पूनाराम, दीपक और लखाराम ने भागीदारी निभाईंl