जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ
सिरेही, 06 अगस्त। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में पिण्डवाडा ब्लॉक की दूरस्थ पंचायत भूला में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।

बैठक में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। इस अवसर पर पालनहार से वंचित तथा पेंशन का भी सत्यापन कर मौके पर ही आमजन को लाभान्वित किया गया। जिला कलेक्टर चौधरी के समक्ष ग्रामवासियों ने बिजली कटौती, मां बाडी केन्द्र के जमीन आवंटन तथा नवीन आंगनवाडी खोलने आदि परिवेदनांए रखी जिस पर जिला कलेक्टर चौधरी ने नियमानुसार समस्याओं को निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों का निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर चौधरी ने बालिका शिक्षा को बढावा देने की बात कहते हुए क्षेत्र में बढ रही नशा प्रवृति को रोककर संस्कारवान समाज के निर्माण एवं प्रगति के लिए जोर देते हुए आर्थिक विकास के लिए उन्नत कृषि व पशुपालन करने की प्रेरणा दी। रात्रि चौपाल से पहले जिला कलेक्टर ने राजकीय छात्रावास भूला का निरीक्षण किया तथा छात्राओं से विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास में साफ-सफाई और भोजन की गुणवता बनाये रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर चौधरी ने छात्राओं से वार्ता कर उन्हें नियमित अध्ययन करने व छात्रावास अधीक्षक को खेलकूद का सामान उपलब्ध करवाने तथा छात्रावास में अध्ययनरत 50 बालिकाओं से क्षमता बढ़ाकर 100 करने के लिए आवश्यक पत्राचार करने के लिए भी निर्देशित किया।