टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
शिवसेना आबूरोड द्वारा आज सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी A पॉज़िटिव किया रक्त दान
जयपुर : आबूरोड

राजकीय अस्पताल में A पौजेटिव रक्त नहीं होने पर अस्पताल डॉक्टर एम.एल हिंडौनिया व पारिजनों द्वारा शिवसेना नगर प्रमुख लालाराम खारवाल को फ़ोन पर सूचना दी तभी लालाराम खारवाल ने मौक़े पर पहुंचकर मरीज़ों के परिजनों से मुलाक़ात कर उनके परिजनों से बात कर उनको भरोसा दिलाया वही शिव सैनिक करण राणा को बुलवाकर रक्तदान करवाया शिव सैनिक ने श्रावण महीने के उपवास होने के बावजूद दिखाई मानवता और किया रक्तदान मोके पर BK धर्मेंद्र, शिवसेना शहर प्रमुख लालाराम खारवाल, नरेश लोधी, गोपाल सारवान, भंवर राणा, सहित उपस्थित रहे