बाल वाहिनी योजना समिति की बैठक का आयोजन हुआ
सिरोही, 05 अगस्त। जिला स्तरीय बाल वाहिनी योजना की बैठक जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बाल वाहिनी योजना समिति के सचिव एवं जिला परिवहन अधिकारी रामेश्वर प्रसाद वैष्णव ने बाल वाहिनी समिति के सदस्यों का बैठक में स्वागत किया।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बाल वाहिनी योजना बैठक के एजेण्डा अनुसार समस्त बाल वाहिनी धारकों को निर्देशों की पालना करने के लिए पाबन्द किया साथ ही ऑटो रिक्शा से आने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता से सहमति पत्र लेने के निर्देश दिये।
उन्होंने बाल वाहिनी के चालकों का पुलिस वैरिफीकेशन अनिवार्य रूप से करवाने तथा बाल वाहिनियों में जीपीएस/कैमरा/स्पीड गर्वनर एवं महिला अटेन्डेन्ट होना चाहिए, अगर जीपीएस/कैमरा/स्पीड गर्वनर में खराबी है तो उसे दुरूस्त करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संस्था प्रधान समय-समय पर बाल वाहिनी में लगे जीपीएस/कैमरा/स्पीड गर्वनर की जॉच करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बाल वाहिनी ऑपरेटर यूनियन का गठन एवं बाल वाहिनी चालकों का संस्था प्रधानों/चिकित्सा विभाग के समन्वय से ऑखों की जॉच करवायी जावें। उन्होंने बाल वाहिनी चालकों को ट्राफिक नियमों का पालन करने तथा वर्षा(बरसात) के मौसम में सावधानी से वाहनों के संचालन के लिए निर्देश भी दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा बाल वाहिनी की समय पर फिटनेस/इन्स्योरेन्स/पीयूसी की जॉच कराने तथा इनकी समय सीमा समाप्त होने पर पुनः अपडेट करते रहें साथ ही अपने वाहनों को वेलमेन्टेन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थी जो दुपहिया वाहनों पर विद्यालय आते-जाते है उन्हे एवं उनके माता-पिता को विद्यार्थियों द्वारा वाहन नहीं चलाने के लिए पाबन्द करें। विद्यालयों में आने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को वैध लाईसेन्स होने पर ही हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन लाने के लिए प्रेरित एवं पाबन्द करें। बाल वाहिनी संचालकों को क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं का परिवहन नहीं करने के लिए पाबन्द किया। उन्होंने समय-समय पर जागरूकता के लिए विद्यालयों में कार्यशालाओं का आयोजन करवाने की बात भी कही।