प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अंगदान और प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू करने के प्रयास किये जाएंगे।
राजस्थान : जयपुर
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अंगदान और प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू करने के प्रयास किये जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि इस मानवीय इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया जा सकेगा। श्री कुमार अंगदान दिवस के उपलक्ष में सोमवार को जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हर साल प्रदेश में करीब दस हजार मौतें सड़क हादसों में होती हैं। इनमें से करीब दस प्रतिशत ब्रेन डेड व्यक्तियों के अंगदान से अनेक रोगियों को नया जीवन मिल सकता है। शिक्षा सचिव ने कहा कि असंतुलित जीवनशैली दुर्घटना और जेनेटिक कारणों से अंग प्रत्यारोपण की जरूरत बढ़ रही है। ऐसे में स्वस्थ जीवनशैली और संतुलित खान-पान अपनाना जरूरी है। इस अवसर पर अंगदान के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं और अंगदाताओं के परिजनों को सम्मानित किया गया।