स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का हो भव्य आयोजनःजिला कलेक्टर अल्पा चैधरी हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने के भी दिए निर्देश
जयपुर : सिरोही

सिरोही,4 अगस्त। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को डीओआईटी सभागार में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में जिला कलेक्टर ने शिक्षा,स्थानीय निकाय,सानिवि, पुलिस,सूचना एवं जनसंपर्क, एनसीसी एनएसएस सहित विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के भव्य एवं गरिमामय आयोजन के संबंध में समस्त आवश्यक तैयारी समय रहते पूर्ण करें।उन्होंने बताया कि प्रशंसा पत्र के संबंध में आवेदन मय अनुशंसा 8 अगस्त को 11 बजे तक स्वीकार किया जाएगा, उसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं होगा।उन्होंने परेड,विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सहित अन्य कार्यों के संबंध में पूर्वाभ्यास के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर चौधरी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग इस कार्यक्रम में आमजन की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत चरणबद्ध रूप से आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारें में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 8 अगस्त तक दूसरे में 9 से 12 अगस्त तक और तृतीय चरण में 13 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्कूलों की दीवारों पर तिरंगे की चित्रकारी करवाना,तिरंगा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन,तिरंगा राखी वर्कशाॅप एवं तिरंगा मेला आदि कार्यक्रम जिले के जनप्रतिनिधियों,विद्यालयों,महाविद्यालयों,सामाजिक संगठनों तथा आमजन के सहयोग से किये जाने है। उन्होंने प्राप्त निर्देशानुसार अधिकतम जनभागीदारी सुुनिश्चित करते हुए इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर चैधरी ने इससे पूर्व संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि दर्ज परिवादों का शुरूआती स्तर पर ही त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी संबंधित अधिकारियों से परिवादों के निस्तारण के सम्बन्ध में नियमित संवाद करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान विभागवार हरियालो राजस्थान की प्रगति की भी समीक्षा की और सभी विभागीय अधिकारियों को आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला,मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया,उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल सीओ मुकेश चैधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
विज्ञापन