रामद्वारा आश्रम कुमार वाडा के अंदर भव्यता से मनाया मेघराज सिंह जी रॉयल का जन्म दिवस
जयपुर : सिरोही

सिरोही: राम द्वारा आश्रम के गादीपति महंत श्री श्री 1008 भजनाराम जी ने इस मौके पर बताया की रॉयल साहब का जीवन हमेशा गरीबों दबे कुछ ले व्यक्तियों की मदद के लिए बना है आपने हजारों बच्चों को अपने फाउंडेशन के द्वारा शिक्षित कर कर कइयों को आईपीएस आईएएस बनाया है और कइयों को जीवन में जीने की कला सिखाई है आपने हमेशा गौ माता की सेवा के लिए हजारों टन चारा और हजारों गायों के लिए फंड की व्यवस्था भी की है आपने हमेशा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा हो या वीर दुर्गादास की प्रतिमा हो या भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा हो इन प्रतिमाओं को भी बनाकर राष्ट्र को समर्पित किया है आपने हमेशा एक ही बात बताई है कि मैं जाति में विश्वास नहीं रखता हूं मैं मानवता के अंदर विश्वास रखता हूं ऐसे अमूल्य भामाशाह आज हमारे देश के अंदर है और उनके जन्मदिन हम हमेशा सब जने मिलकर मनाते हैं हम अपना भाग्य समझते हैं ऐसे महान व्यक्ति तत्व के धनी रॉयल साहब का जन्मदिन हम सब जने मना रहे हैं इसी के साथ रामद्वारा आश्रम की तरफ से पांच टोली हरा चारा गायों के लिए 200 किलो फल बंदरों के लिए और गरीब महिलाओं को वस्त्र और मिठाई देकर भव्यता से जन्मदिन मनाया बाली राम द्वारा के महंत डॉक्टर साध्वी संतोष बाईसा आबू मंडल के अध्यक्ष महंत श्री ओमकार गिरी जी महाराज वीरभद्र भारती जी महाराज सुरेंद्रनाथ जी महाराज गुलाब नाथ जी महाराज गलबा राम जी मेघवाल हीरालाल हीरागर पूजाराम भील विनीता बेन गरासिया मंजू मेघवाल मनजीत सिंह राठौड़ प्रभु सिंह जोधा दिनेश माली राजीव चौरसिया श्यामलाल जीनगर रंजीत जीनगर आदि सभी भक्तों ने जन्मदिवस मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दी