आबकारी विभाग द्वारा राजस्थान राज्य में अनाधिकृत रूप से अन्य राज्यों से आने वाली मदिरा एवं अवैध मदिरा की कषीदगी
जयपुर : सिरोही

भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के उद्देष्य से एवं अवैध मदिरा की शून्य उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रदेश में एक से 21 अगस्त , 2025 तक की अवधि के लिए ’विशेष निरोधात्मक अभियान’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल आयोजन, क्रियान्विति एवं सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने हेतु उदयपुर आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते द्वारा समस्त जोन एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। ?
इसी क्रम जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन के निर्देशन में आबूरोड आबकारी वृत निरीक्षक भंवरलाल व सिरोही प्रहराधिकारी लेखराज मय जाब्ता द्वारा मुखबीर खास से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बागसीन टोल पर फाॅक्सवेगन कार वाहन संख्या डीएल 4 सीवी 6629 को रोकने का प्रयास करने पर वाहन द्वारा विभाग के वाहन को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया गया, किन्तु आबकारी जाब्ते द्वारा उसे घेरकर दबोच लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर कार के भीतर से पंजाब राज्य में बिक्री योग्य अंग्रेजी शराब रेड लेबल के 6 कार्टन में भरी 72 बोतलें व बडवाईजर बीयर के 49 कार्टन में भरी 1176 टीन बरामद की गई।
मौके से अभियुक्त वाहन चालक नरेश पुत्र गजानंद जाट निवासी भिवानी, हरियाणा को दस्तयाब कर वाहन मय जब्त मदिरा स्टाॅक को आबकारी थाना सिरोही लाया गया। अभियुक्त वाहन चालक से प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई है कि बरामदशुदा मदिरा वह करनाल, हरियाणा से भरकर गुजरात राज्य के मेहसाणा जिले में सप्लाई की जानी थी। उक्त कार्यवाही के फलस्वरूप वाहन चालक से प्रकरण में जुडे अन्य सम्मिलित व्यक्तियों के संबंध में अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।