जन आधार एप्लीकेशन 2.0 पर ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ
जयपुर : सिरोही

सिरोही, एक अगस्त। जन आधार एप्लीकेशन 2.0 पर ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण पंचायत समिति सिरोही के वीसी हाॅल में अतिरिक्त जिला जन आधार योजना अधिकारी एवं उप निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सियाराम मीना़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान अति. ब्लाॅक जनआधार योजना अधिकारी एवं ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी,ममता राव ने प्रथम एवं द्वितीय सत्यापकों को पोर्टल की प्रभावी मॉनिटरिंग करने एवं सत्यापन कार्य प्राथमिकता से किये जाएं ताकि आमजन को सहुलियत हो।
मास्टर ट्रेनर सोहन लाल एवं उम्मेद कुमार,संगणक द्वारा जन आधार 2.0 में सभी विभागों की लाभकारी योजनाओं को एकीकृत करने की नवीन व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब आरजीएचएस योजना में सरकारी कार्मिकों के बच्चों के नाम स्वतः ही जोड़े जाएंगे। वहीं विवाह प्रमाण-पत्र जारी होते ही-दुल्हन का नाम दूल्हे के जन आधार-परिवार में अपडेट हो़ जाएगा। इसके अतिरिक्त एनपीसीआई के माध्यम से बैंक खातों का सत्यापन करने की सुविधा भी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। एसएसओ आईडी के माध्यम से जन आधार में किए गए अद्यतन पर निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सहा.सांख्यिकी अधिकारी,प्रणवीर सिंह द्वारा सभी कार्मिकों को जन आधार 2.0 पोर्टल की नई कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए इसे और अधिक प्रभावी,पारदर्शी और उपयोगकर्ता अनुकूल बनाए जाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ब्लाॅक प्रौगामर, श्रीमती पिंकी,योगेश मीना तथा सभी प्रथम एवं द्वितीय स्तरीय सत्यापक उपस्थित रहे।