
सिरोही, एक अगस्त। जिले में विद्यार्थियों को नशे से दुष्प्रभावों से अवगत कराने और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढाने के उद्वेश्य से जिला कलक्टर महोदया के निर्देशन में एक नवाचार नशामुक्त सिरोही-एक पहल का राउमावि, नवीन भवन, सिरोही में अभियान के रूप में प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर अल्पा चैधरी द्वारा वर्तमान में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों, सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी द्वारा नशामुक्ति के लिए उपलब्ध संसाधनों, परामर्श सेवाओं, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के महत्व पर जोर देकर विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया।
सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग उपनिदेशक राजेन्द्र पुरोहित द्वारा युवाओं में सकारात्मक सोच को बढावा देने और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए पे्ररित किया गया। पुलिस उप अधीक्षक ने विद्यार्थियों और समाज में नशे का सेवन करने वालो द्वारा किये गये अपराधों एवं उसके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने एवं परिवार एवं समाज में नशा करन वाले की जानकारी पुलिस विभाग को दिये जाने के संबंध में विद्यार्थियों को पे्ररित किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास ने बताया कि जिला कलक्टर की इस अनूठी पहल से न केवल विद्यार्थियों में जागरूकता आएगी, बल्कि समाज में भी नशा मुक्त वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। अन्त में नशामुक्ति की शपथ लेकर हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कार्मिकों एवं विद्यार्थियों द्वारा हस्ताक्षर किये गये। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार नानीवाल, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी भबूताराम मेघवाल, अति. जिला परियोजना समन्वयक कान्तिलाल आर्य, सहायक निदेशक अजय माथुर, अति. जिला शिक्षा अधिकारी नरेश परमार एवं विपिन डाबी, प्रधानाचार्य भगतसिंह देवडा एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तरीय विद्यालय (पीईईओ), शहरी संकूल विद्यालय (यूसीईईओ) में निर्धारित कार्यक्रमानुसार (प्रति सप्ताह में शुक्रवार) विद्यालयों में नशामुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत नशामुक्ति संबंधी वार्ता, लघु फिल्म का प्रदर्शन, नशे के दुष्टपरिणामों के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारियाॅ प्रदान की जाएगी।