टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा है कि हर तहसील में पिपलांत्री जैसा मॉडल गांव होना चाहिए।
राजस्थान : जयपुर

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा है कि हर तहसील में पिपलांत्री जैसा मॉडल गांव होना चाहिए। जिससे लोगों को पर्यावरण के प्रति प्रेम और संरक्षण की प्रेरणा मिल सके। श्री बागड़े ने मंगलवार को राजसमंद के पिपलांत्री गांव में आयोजित पर्यावरण महोत्सव में शिरकत की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जमीन की कमी नहीं है। सभी को पिपलांत्री जैसी इच्छाशक्ति दिखानी चाहिए। राज्यपाल ने पर्यावरणविद श्याम सुंदर पालीवाल और गांव वासियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज यहां तालाब और कुएं पानी से लबालब हैं। पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होने से क्षेत्र में पलायन पर रोक लगी है। इसके साथ ही पिपलांत्री ईको टूरिज़म और डेयरी व्यवसाय के क्षेत्र में फल-फूल रहा है।