
पुलिस तस्कर की कर रही है तलाश।
डोडा-पोस्त से भरी फर्जी नंबरों की स्कार्पियो गाडी काे टीमों ने पकड़ा। वहीं तस्करों का पुलिस ने 7 किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन भागने में सफल हो गए। 25 कट्टों में 507.85 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किए है। साथ ही अवैध लोडेड पिस्तौल मय 4 जिंदा राउंड जब्त किए है। कार्रवाई बालोतरा जिले की डीएसटी, डीसीआरबी व पचपदरा थाना पुलिस ने संयुक्त में शुक्रवार को सुबह की है। फिलहाल पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है।
एसपी रमेश ने बताया- 31 जुलाई की रात को सूचना मिली थी कि अवैध डोडा-पोस्त से भरी स्कार्पियो बालोतरा की तरफ आ रही है। इस पर अलग-अलग टीमों बनाई गई। डीसीआरबी बालोतरा, डीएसअी बालोतरा, पुलिस थाना पचपदरा और सिवाना की पुलिस टीमों को एक्टिव कर नाकाबंदी करवाई गई। सूचना के अनुसार कुड़ी रेवाड़ा सड़क मार्ग पर गांव सीमा पटाऊ-रेवाड़ा जैतमाल के पास नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम को संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया। जिसको रोकने का इशारा किया या। लेकिन ड्राइवर नाकाबंदी तोड़कर वाहन को भगाने लगा। इस पर पुलिस टीम ने लगातार पीछा किया।
पुलिस की घेराबंदी देख तस्कर पैदल भागा
टीम ने रणनीति और मजबूत घेराबंदी देखकर तस्कर हड़बड़ा गया। उसने अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़ दिया। खेतों में पैदल ही भागने लगा। डीसीआरबी बालोतरा, डीएसटी बालोतरा, पुलिस थाना पचपदरा, बालोतरा, मंडली और कल्याणपुर की पुलिस टीमों सहित आरएसी के जाब्ते ने तस्करों का करीब 7 किलोमीटर तक पीछा किया। तलाश की गई लेकिन घने अंधेरे और खेतों में खड़ी फसलों की आड़ का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल हो गया।
25 कट्टों में भरे 507.65 किलोग्राम डोडा-पोस्त किए जब्त
पुलिस टीम ने स्कार्पियो की तलाशी लेने पर उसमें ब्लैक कलर के 25 प्लास्टिक कट्टे मिले। उसमें 507.65 किलोग्राम डोडा-पोस्त मिले। साथ अवैध लोडेड पिस्तौल मय 4 जिंदा राउंड जब्त किए है। स्कार्पियो के चैसिस नंबर को मिटाने का प्रयास किया था। जिससे प्रथम दृष्टया यह गाडी चोरी की प्रतीत होती है। इसं संबंध में पुलिस थाना पचपदरा में अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया।