टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
97 वर्ष की वृद्ध महिला की 12 माह से बंद पेंशन हुई सुचारू
सिरोही, 04 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति पिंडवाडा की ग्राम पंचायत काछोली में शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर में विधवा पेंशन धारक बादली देवी के पुत्र ने आकर बताया कि उनकी माता वृद्ध है जिनकी उम्र 97 वर्ष है एवं कही आ जा नही सकती है और उनकी पेंशन करीब 12 माह से बंद है। जिस पर तहसीलदार द्वारा सहायक विकास अधिकारी दिनेश कुमार को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिस पर सहायक विकास अधिकारी द्वारा पेंशन लम्बे समय से बंद होने से पंचायत समिति में पेंशन कार्मिकों को इस वृद्धा के जनआधार पीपीओ व बैंक डायरी भेजकर सत्यापन के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर पंचायत समिति कार्मिकों द्वारा पोर्टल से हाथो हाथ ओटीपी प्राप्त कर उनकी पेंशन का सत्यापन किया गया। इस पर अब इनको प्रतिमाह पेंशन मिलती रहेगी।
जिस पर वृद्धा के पुत्र रमेश कुमार द्वारा पेंशन सत्यापन के लिए राज्य सरकार व प्रशासन का आभर व्यक्त किया।