टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़

‘‘ममता की गोद में पहुंची नन्हीं सिद्धि ,सिरोही में हुआ दत्तक ग्रहण का संवेदनशील आयोजन’’

सिरोही, 17 जुलाई। राजकीय विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी, सिरोही में एक विशेष आयोजन में, पांच माह पूर्व राजकीय चिकित्सालय के पालना गृह में आई नन्हीं सिद्धि को उसके भावी माता-पिता को सुपुर्द किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ज़िला कलेक्टर अल्पा चौधरी एवं अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सावित्री आनंद निर्भिक ने नवदत्तक बालिका को स्नेहाशीष प्रदान किया तथा अभिभावकों को इस नये जीवन अध्याय के लिए शुभकामनाएं दी।

विगत कई वर्षों से सीएआरए पोर्टल पर दत्तक ग्रहण के लिए प्रतीक्षा कर रहे इस दंपति की आंखों में उस क्षण भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा जब उन्होंने नन्हीं सिद्धि को अपनी गोद में लिया। उन्होंने भावविभोर होकर कहा, “यह बच्चा अब हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और हम इसे पूरे स्नेह और जिम्मेदारी के साथ पालने का संकल्प लेते हैं।” यह दृश्य इतना भावनात्मक था कि बच्ची की देखभाल करने वाली आया सहित एजेंसी का सम्पूर्ण स्टाफ भी अपने आंसुओं को रोक नहीं सका।

इस अवसर पर ज़िला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने नवदत्तक माता-पिता को पालन-पोषण, देखभाल और बाल अधिकारों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। वहीं एजेंसी के अधीक्षक भंवर सिंह परमार ने सीएआरए पोर्टल की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इच्छुक दंपतियों द्वारा दत्तक ग्रहण के लिए किस प्रकार आवेदन किया जाता है और यह प्रक्रिया कितनी पारदर्शी और सुगठित है।

समारोह के दौरान विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेंसी द्वारा जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया, जो समाज में दत्तक ग्रहण की स्वीकार्यता और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रतन बाफना, सदस्यगण प्रकाश माली, शशिकला मरड़िया, शिशु रोग विशेषज्ञ मुकेश मीणा, परिवीक्षा अधिकारी रणछोड़ कुमार गर्ग, संरक्षण अधिकारी कन्हैयालाल, केयरटेकर श्रवण कुमार, कनिष्ठ सहायक छगनलाल, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार, सहायक कर्मचारी भानाराम एवं आया खुशबू एवं हीना देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!