टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजनीतिराजस्थानलोकल न्यूज़
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा 14-15 जुलाई को सिरोही के दौरे पर रहेंगे
केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा आंकाक्षी जिला सिरोही में विकास कार्यों की प्रगति और कार्यान्वयन का निरीक्षण करने के लिए 14 व 15 जुलाई को दो दिवसीय सिरोही दौरे पर रहेंगे ।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री वर्मा 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे सिरोही पहुंचेंगे। वे दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक राजपुरा में जेजेएम के कार्यों, बालदा(आर) में जल संचय संरचना, अजारी मे वन धन सेन्टर व अनार की खेती और सुक्ष्म सिंचाई का निरीक्षण करेंगे। वे इसी दिन रात्रि विश्राम माउंट आबू में ही करेंगे। अपने दौरे के दौरान 15 जूलाई को वीरवाडा मे मैरिज गार्डन एवं सामुदायिक शौचालय, झाडोली मे माॅडल स्कूल,मालप मे बकरी पालन केन्द्र और बायोगैस प्लांट का निरीक्षण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। दोपहर 2 बजे आत्मा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। वे शाम 5 बजे सिरोही से उदयपुर के लिए रवाना होंगे।