ऑनलाइन बीमा प्रस्ताव की अंतिम तिथि 31 जुलाई
सिरोही, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ 2025 मौसम के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना 19 जून को जारी कर दी गई है। सिरोही जिले में इस योजना का क्रियान्वयन एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार शंकरलाल मीणा ने बताया कि सिरोही तहसील में पटवार सर्किल पर बाजरा, ग्वार, तिल एवं तहसील स्तर पर ज्वार व मूंग, पिंडवाडा तहसील में पटवार सर्किल पर मक्का व उडद तहसील स्तर पर कपास, मूंग और तिल। आबूरोड तहसील में पटवार सर्किल पर मक्का। रेवदर तहसील में पटवार सर्किल पर बाजरा व मूंगफली, तहसील स्तर पर ग्वार, ज्वार, मक्का और तिल। देलदर तहसील में पटवार सर्किल पर मक्का। शिवगंज तहसील में पटवार सर्किल पर ग्वार और तिल एवं तहसील स्तर पर कपास, मूंग और मूंगफली की फसले संसूचित की गई है।
इस योजना में फसल वार बीमित राशि एवं प्रीमियम दरें –
उडद की बीमित राशि प्रति है. (रूपये में) 34373 रूपये तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि प्रति है. (रूपये में) 687.46 रूपये।
तिल की बीमित राशि प्रति है. (रूपये में) 26139 रूपये तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि प्रति है. (रूपये में) 522.78 रूपये।
ज्वार की बीमित राशि प्रति है. (रूपये में) 22998 रूपये तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि प्रति है. (रूपये में) 459.96 रूपये।
ग्वार की बीमित राशि प्रति है. (रूपये में) 33883 रूपये तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि प्रति है. (रूपये में) 677.66 रूपये।
मक्का की बीमित राशि प्रति है. (रूपये में) 36912 रूपये तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि प्रति है. (रूपये में) 738.24 रूपये।
मूंग की बीमित राशि प्रति है. (रूपये में) 35804 रूपये तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि प्रति है. (रूपये में) 716.08 रूपये।
बाजरा की बीमित राशि प्रति है. (रूपये में) 21589 रूपये तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि प्रति है. (रूपये में) 431.78 रूपये।
मूंगफली की बीमित राशि प्रति है. (रूपये में) 125678 रूपये तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि प्रति है. (रूपये में) 2513.56 रूपये।
कपास की बीमित राशि प्रति है. (रूपये में) 31588 रूपये तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि प्रति है. (रूपये में) 1579.40 रूपये।