गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामद्वारा सिरोही श्री गणेश युवा सेवा संगठन के सभी सदस्यों को किया सम्मानित
गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है और सेवा के बिना मोक्ष अधूरा: महंत भजनाराम

सिरोही: श्री राम द्वारा सिरोही में महंत भजनाराम महाराज, महंत संतोष कंवर बाईसा के पावन सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया सर्वप्रथम यजमाओं द्वारा पूजन कार्यक्रम एवं आरती की गई
इस अवसर पर महंत भजनाराम महाराज ने कहा कि “गुरु बिना ज्ञान अधूरा और सेवा के बिना मोक्ष अधूरा”.क्योंकि गुरु ही सही मार्ग दिखाते हैं और ज्ञान प्रदान करते हैं, और सेवा के बिना मोक्ष अधूरा है क्योंकि सेवा के माध्यम से ही हम अपने कर्मों का फल भोगते हैं और मुक्ति की ओर बढ़ते हैं
वहीं महंत संतोष कंवर बाईसा द्वारा मानव जीवन को कैसे जीना चाहिए और श्री गणेश युवा सेवा संगठन सिरोही की टीम के सेवा कार्य एव सरूपगंज रेल्वे स्टेशन पर हुई जल सेवा के बारे में विस्तार से बताया गया। संगठन के सभी सदस्यों द्वारा महंत भजनाराम महाराज एव महंत संतोष कंवर बाईसा का सम्मान किया गया
वहीं कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महंत भजनाराम महाराज देव स्थान विभाग राजस्थान सरकार , महंत संतोष कंवर बाईसा रामद्वारा बाली,सांसद लुंबाराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी, भाजपा के गणपत सिंह राठौड़, द्वारा श्री गणेश युवा सेवा संगठन सिरोही के सदस्य रणजीत जीनगर, जितेंद्र बांसफोड, दीपक कलावत,महेंद्र कुमार चौधरी, मुकेश बंजारा, गोपाल बासफोड, तन्मय गर्ग, अविनाश बोहरा,उदय सिंह भाटी,कल्पेश परमार,श्रवण गर्ग, दिव्यांश गर्ग, उम्मेद कुमार,दक्ष कुमार,कुमुद चौहान,गायत्री प्रजापत,आकाश कुमार ,मयंक अग्रवाल, शंकर, प्रिंस प्रजापत को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांसद महोदय द्वारा महंत भजनाराम
से आशीर्वाद लेते हुए राम द्वारा सिरोही एवं संगठन के सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा गया है
वह भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी द्वारा संगठन के सभी कार्य की सराहना की गई
वह संगठन के सदस्य रणजीत जीनगर के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया
वहीं स्मृति चिन्ह के भामाशाह पदमाराम डाबी सेवानिवृत अध्यापक धनारी, प्रमाण पत्र के भामाशाह राहुल सिंघल के द्वारा व्यवस्था की गई थी एवं रामगोपाल जी गुर्जर जयपुर द्वारा सभी के लिए भोजन व्यवस्था रखी गई थी वह शाम को राम द्वारा आश्रम में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था दिनेश माली की टीम द्वारा
इस मौके पर इंद्रा खत्री सेवानिवृत्ति व्याख्याता, पिकी राजपुरोहित महिला अधिकारिता सखी सेंटर (सिरोही)केंद्र प्रबंधक,चंपालाल खत्री, रजन मैडम, सुमन मैडम, प्रभुसिंह जी जोधा , मंजीत सिंह , जी आर गोयल साहब,अनेक भगत उपस्थित थे।