
सिरोही, 09 जुलाई। कार्यालय उपवन संरक्षक, वन्य जीव, आबूपर्वत के अधीन पशुधन सहायक के 01 रिक्त (अनुसूचित क्षेत्र में सामान्य श्रेणी) पद के लिए आवश्यक अस्थाई आधार पर पशुपालन विभाग द्वारा इस पद नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति किए जाने अथवा 3 माह (जो भी पहले हो) तक की अवधि के लिए राशि 26300 रूपये (अक्षरे छब्बीस हजार तीन सौ रूपये मात्र) प्रतिमाह नियत पारिश्रमिक पर पूर्णतः अस्थाई रूप से लिया जाएगा। उपवन संरक्षक शुभम जैन ने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप, आरक्षित पदों की संख्या, आवश्यक शर्ते, दिए जाने वाले शपथ पत्र का प्रारूप विभागीय वेबासाइट पर उपलब्ध है एवं कार्यालय समय में अंतिम तिथि से पूर्व कार्य दिवस तक उपवन सरंक्षक कार्यालय वन्य जीव, माउंट आबू से भी प्राप्त किए जा सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र मय मूल दस्तावेज जिला कलेक्टर कार्यालय में 18 जुलाई, शुक्रवार को प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक जमा करवाना तथा व्यक्तिशः उपस्थित होना सुनिश्चित करें।