गुरु पूर्णिमा पर मंदिर व आश्रमों में उमड़ी भीड़
स्वरूपगंज । क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा का उत्साह शिष्यों द्वारा गुरु पूजन के साथ गुरुवार को मनाया गया। क्षेत्र के प्रमुख मंदिर और आश्रम में श्रद्धालुओं ने गुरु की पूजा कर आशीर्वाद लिया। सुबह से ही यह दौर जारी है। इसके चलते मंदिरों में भीड़ नजर आई। समीपवर्ती पिपेला में लोदराव माता मंदिर में जूना अखाड़ा हरिद्वार के महंत मछन्दरपुरी के शिष्य श्री महंत रजनीशपुरी महाराज का शिष्यों ने अपने गुरु के चरण अभिषेक कर उनका पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया

वही यज्ञ में आहुतियां देकर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की गई। गुरुजनों का शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल देकर सम्मान भी किया गया। गुरु और शिष्य के इस पावन पर्व पर हजारों की संख्या में शिष्यों व श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शिष्यों ने गुरु को प्रणाम कर उनके प्रति कृतज्ञता जताई।।भंडारे का आयोजन भी हुआ।
वही भजन कलाकार दिनेश पटेल एवं दिनेश गोस्वामी ने दिनभर शानदार गुरु महिमा के भजनो की प्रस्तुति दी। क्षेत्र के कई श्रद्धालुओं ने गुरु बनाकर गुरु मंत्र भी लिया। वही क्षेत्र के मंदिर मठों में शिष्यों द्वारा गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चंदनगिरी महाराज, काशी विश्वनाथ गौ शाला में लालदास महाराज, लोटना में ओटाराम महाराज,जाबेजी में गणेश महाराज सहित तमाम गुरुजनों की शिष्यों ने गुरु पूजन कर आशीर्वाद लिया दिनभर भजन कीर्तन व रात्रि में भजन संध्या के आयोजन भी हुए।