
भारतीय जनता पार्टी जिला सिरोही के जिलाध्यक्ष डा़ रक्षा भण्डारी के कार्यकारणी मे झाडोली मंण्डल से नवन्युक्त जिला महामंत्री पद पर नरपतसिंह राणावत उन्दरा पिण्डवाडा को बनाये जाने पर एक निजी होटल पर महामंत्री का माला साफा गुलदस्ता भेंट कर बहुमान किया गया इस दौरान झाडोली मंण्डल अध्यक्ष जितेंन्द्र देवासी, महामंत्री हिम्मत रावल,लीलाराम,दिग्विजय सिंह, चेतन दवे,शांन्तिलाल, शिवलाल गहलोत, हितेश रावल,कालूराम, प्रवीण मीणा, कैलाश पुरोहित, कमलेश पुरोहित, रमेशभाई, किशोर रावल,मीडिया प्रभारी राकेश रावल वह कहीं लोग मौजूद रहे!