क्राइमगुजरातछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

फिर उठें सिरोही सीएमएचओ डॉ दिनेश खराडी की टीम पर सवाल

सीएमएचओ वह ड्रग इंस्पेक्टर सिरोही द्वारा खाली खानापूर्ति के नाम पर की गई कार्यवाही

झोलाछाप खागए एएनएम जीएनएम बच्चों का भविष्य 

अचपुरा गांव में एक बंगाली के खुद के घर पर अवैध क्लिनिक को किया गया था सील वह बेंड दवाईया वह एलोपैथिक दवाईया भी भरपूर मात्रा में जप्त कि गई थी I 

इतना सब कुछ होने पर भी झोलाछाप अपने घर को सील किया गया क्लीनिक फिर से चला रहा है किसकी अनुमति वह किसके सपोर्ट से चला रहा है अवैध क्लीनिक

सीएमएचओ की टीम ने बताया था की अमूल समझदार बंगाली जो कोलकाता का है और वह अचपुरा में पिछले पच्चीस साल से अवैध क्लिनिक चला राह है 

और सूत्रों से खबर मिली है की झोलाछाप के पास अचपुरा में जमीन प्रॉपर्टी और खुद का घर भी है 07-03-2025 को जो सुबह 7 बजे अचपुरा गांव में जो करवाई की गई थी वह घर उस अमूल समझदार बंगाली कोलकता निवासी का स्वयं का है 

सिरोही ड्रग्स इंस्पेक्टर नरेंद्रसिंह राठौड़ द्वारा अमूल समजदार के अवैध क्लीनिक पर बैंड दवाइयां वह एलोपैथिक दवाइयां का भरमार मिला था उस पर क्या कार्रवाई की गई यह पूछने के लिए भाजपा सोसल मिडिया प्रभारी स्वरूपगंज मंडल कैलाश रावल ने Di नरेंद्र सिंह राठौड़ को कही बार पूछा गया पर ना ही उन्होंने कोई जवाब दिया और ना ही उन्होंने कोई फोन कॉल उठाए 

इस टीम द्वारा की गई कार्रवाई

सीएमएचओ सिरोही डॉ दिनेश खराडी के निर्देशानुसार डिप्टी सीएमएचओ डॉ एस पी शर्मा, आरसीएचओ डॉ रितेश सांखला, बीसीएमओ पिंडवाड़ा डॉ भूपेन्द्र सिंह, पीएचसी भारजा इंचार्ज डॉ विनय सोनी , फार्मासिस्ट सौरव एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा 07-03-25 को सुबह 7 बजे सिरोही जिले के तहसील पिण्डवाड़ा के ग्राम अचपुरा में पिछले पच्चीस साल से अवैध क्लिनिक चला रहे एक बंगाली जो कोलकाता है जिसका नाम अमूल समजदार पिता उपेन समजदार है पर कार्यवाही की गई थी जिसका अवैध क्लीनिक सील किया गया था वह भारी मात्रा में बेंड दवाईया भी जप्त की गई थी पर स्वास्थ्य विभाग व कानून व्यवस्था  को फिर एक बार चुनौतीया दे राहा अचपुरा अमूल समझदार झोलाछाप   

आज अचपुरा गांव में मौके पर पोछ कर मिडिया प्रभारी स्वरूपगंज मंडल द्वारा CMHO डॉ दिनेश खराडी को वीडियो कॉल पर अमूल समझदार को इलाज करते बताया गया वह सख्त करवाई करने के बारे में काह गया 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!