टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
तत्काल पेंशन शुरू करवाकर पहुंचाई राहत
सिरोही, 03 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडे के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत भावरी में शिविर का आयोजन किया गया।

गुरूवार को ग्राम पंचायत भावरी में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में श्रीमती कीकी देवी ने आकर यह बताया की उनकी पेंशन बंद हो गई है। वे एक विधवा महिला है एवं पेंशन बंद होने की वजह से उन्हें परेशानी आ रही है। कीकी देवी की बात सुनते ही उनके पीपीओ नम्बर से तत्काल उनका पेंशन भौतिक सत्यापन करवाया गया। भौतिक सत्यापन होने से उनकी पेंशन पुनः सुचारू हो गई। लाभार्थी कीकी देवी ने राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए। प्रशासन का आभार प्रकट किया।