हाथों हाथ पेंशन सत्यापन कर राहत पहुचाई
सिरोही, 02 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडे के तहत आयोजित शिविर आमजन के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहे है।

बुधवार को पिंडवाडा की ग्राम पंचायत धनारी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण मूलाराम ने शिविर प्रभारी को अवगत करवाया कि उनका स्वास्थ्य काफी समय से खराब है एवं वे वर्तमान में श्वसन संबंधी समस्या से पिडित है। उन्होंने बताया कि उन्हें अभी पेंशन नही मिल रही है। जिस पर नायब तहसीलदार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सहायक विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
सहायक विकास अधिकारी ने जांच करने पर पाया कि वार्षिक सत्यापन नही करवाने से पेंशन बंद हुई है। जिस पर सहायक विकास अधिकारी के द्वारा पंचायत समिति में कार्मिक को आवेदक के आधार, जनआधार और बैंक नम्बर भेजकर तत्काल सत्यापन के निर्देश दिए।
इस पर पंचायत समिति कार्मिक द्वारा निर्धारित पोर्टल से ओटीपी प्राप्त कर पेंशन सत्यापन किया जाकर पेंशन चालू की गई। अब उन्हें 1250 रूपये प्रतिमाह पेंशन मिलती रहेगी। मूलाराम ने पेंशन सत्यापन के लिए प्रशासन व राज्य सरकार का आभार जताया।