
सिरोही, 01 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा के तहत 02 जुलाई को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत उड व मडिया, पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत मोरली व नारादरा, पंचायत समिति पिण्डवाडा की ग्राम पंचायत मालप, लौटाना व धनारी, पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत सियावा व सूरपगला तथा पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत हरणी अमरापुरा, निम्बज व रायपुर में शिविर आयोजित होंगे। यह जानकारी जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने दी।