खेलटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़युवाराजस्थानलोकल न्यूज़
युवा विकास कार्यक्रम आयोजन हेतु आवेदन आमंत्रित
जयपुर : सिरोही

मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जुलाई 2025 के राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्व के दिवसों और सप्ताह यथा 06 जुलाई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस और 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के आयोजन हेतु इच्छुक युवा मंडलों से आवेदन आमंत्रित किए जाते है। इन कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं को देशभक्ति,नागरिक उत्तरदायित्व,कौशल विकास,नवाचार तथा राष्ट्र निर्माण जैसे मूल्यों के प्रति जागरूक,प्रेरित एवं सक्रिय करने का उद्देशय है । इच्छुक युवा मंडल विस्तृत गतिविधि योजना के साथ औपचारिक आवेदन दिनांक 04 जुलाई 2025 से पूर्व मेरा युवा भारत केंद्र कार्यालय व dyc.sirohi@gmail.com में प्रस्तुत कर सकते है ।
सादर प्रकाशनार्थ ।