टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
बीएलओ व सुपरवाइजरो हेतु विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान 2025 के क्रियान्वयन की बैठक आयोजित
जयपुर : सिरोही

सिरोही, 31 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर जिला निर्वाचन अधिकारी अल्पा चौधरी द्वारा जिला परिषद ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में बैठक आयोजित कर सिरोही विधानसभा क्षेत्र 146 के बी एल ओ व सुपरवाइजरो के लिए विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान 2025 के क्रियान्वयन के संदर्भ मे विस्तृत दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला ने गणना प्रपत्र और सिरोही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी हरी सिंह देवल ने फिल्ड मे उत्पन्न होने वाली फनमतल के संदर्भ में निवारण से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर सिरोही निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बीएलओ व सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर राजीव त्रिवेदी, इन्दर मल खंडेलवाल, चुनाव शाखा से आनंद सिंह राठौड़, केपी राणावत, धीरेन्द्र सिंह सांखला, सुरेन्द्र सिंह परमार इत्यादि उपस्थित रहे ।