खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक आयोजित
जयपुर : सिरोही

सिरोही, 31 जुलाई। प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेशानुसार वैध खनन को बढ़ावा देने एवं अवैध खनन की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय ‘‘खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति‘‘ की कमेटी जिला कलक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में गठित की जाकर नियमित बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये। इस आदेश की अनुपालना में गठित कमेटी की बैठक जिला कलक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है तथा उपस्थित नामित सदस्य पट्टाधारी/एसोसिएशन की व्यवहारिक समस्याओं की सुनवाई कर पट्टाधारियों के खनन गतिविधियों में अन्तर विभागीय व्यवहारिक समस्याओं का निराकरण त्वरित करने के साथ हरियालों राजस्थान अभियान के तहत निर्देश दिए।
खनि अभियंता ने बताया कि जिले में इस वित्तीय वर्ष में 29 जुलाई 2025 तक खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण की रोकथाम सुनिश्चित करते हुए खान एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कुल 53 प्रकरण बनाये जाकर जुर्माना राशि रू 66.53 लाख की वसूली , वन विभाग के द्वारा कुल 17 प्रकरण बनाये जाकर जुर्माना राशि रू 5.71 लाख ,परिवहन विभाग के द्वारा ऑवरलोड परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 91 प्रकरण बनाये जाकर जुर्माना राशि रू 17.32 लाख की वसूली की गई है। इस प्रकार कुल 161 प्रकरण बनाये जाकर कुल जुर्माना राशि रू 89.86 लाख की वसूली की गई है।
बैठक में उप वन सरंक्षक मृदुलासिंह, अति. जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, जिला परिवहन अधिकारी आर.पी. वैष्णव समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।