
सिरोही, 31 जुलाई। जिला कार्यालय उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सिरोही में समस्त ब्लॉक सांख्यिकी मय स्टाफ को जन आधार 2.0 का प्रशिक्षण उप निदेशक सियाराम मीना की अध्यक्षता में दिया गया।
जन आधार 2.0 के नवीनतम अद्यतन की जानकारी दी गई कि आम जन को अधिकाधिक लाभ एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का आसानी से प्राप्त हो सके । प्रशिक्षण में समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, सिरोही को मास्ट्रर ट्रेनर श्री अंकित मांडिया (सांख्यिकी अधिकारी) एवं श्री सोहन लाल वर्मा (संगणक) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।