बच्चों की सुरक्षा के लिए बाल वाहनों पर विशेष निगरानी के निर्देश
सिरोही, 31 जुलाई। जिला कलक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग, सिरोही की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन आत्मा सभागार में किया गया। बैठक में बच्चों के संरक्षण, कल्याण एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग, महिला अधिकारिता विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं साथिनों के माध्यम से लाभान्वित बच्चों को अध्ययनरत प्रमाण-पत्र जारी कराएं, जिससे पालनहार योजना का वर्ष 2025-26 के लिए नवीनीकरण समय पर सुनिश्चित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि महेन्द्र नेनीवाल को निर्देशित किया गया कि समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को यह निर्देशित किया जाए कि 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थी विद्यालय आते समय दोपहिया वाहन का उपयोग न करें। जो विद्यार्थी 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, वे वैध ड्राइविंग लाइसेंस एवं हेलमेट के साथ ही वाहन का प्रयोग करें साथ ही विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। बैठक में उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी आर.पी. वैष्णव को निर्देश दिए कि वे विद्यालय वाहनों (बाल वाहिनियों) की नियमित जांच करें तथा उन पर विशेष निगरानी बनाए रखें। ओवरलोडिंग (अधिक बच्चों को बैठाना) एवं ओवरराइडिंग (खतरनाक तरीके से बच्चों का वाहन में सवार होना) की घटनाओं की रोकथाम के लिए मासिक रूप से औचक निरीक्षण किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी वाहन परिवहन नियमों के अनुरूप संचालित हो रहे हैं और बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो। उन्होंने बैठक में पालनहार योजना के लंबित नवीनीकरण प्रकरणों पर विशेष जोर दिया गया। बैठक की शुरूआत में जिला बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने गत बैठक की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में उप अधीक्षक पुलिस मुकेश चौधरी, तहसीलदार जगदीश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराडी, जिला श्रम कल्याण अधिकारी मनोहर सिंह कोटड़ा, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित, छात्रावास अधीक्षक भंवर सिंह, परिवीक्षा अधिकारी अशोक कुमार , अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सहायक साख्यिकी दिव्या अटल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रतन बाफना, सदस्य प्रकाश माली, संरक्षण अधिकारी कन्हैया लाल, चाईल्ड हेल्प लाईन कॉडिनेटर मनोहर सिह, आवा संस्था से त्रिदेव वैष्णव के साथ अन्य स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।