जिला टास्क फॉर्स समिति की बैठक हुई आयोजित
सिरोही, 30 जुलाई। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिला टास्क फॉर्स एवं जिला महिला समाधान समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में प्रत्येक बस स्टेण्ड पर शिशु गृह तैयार करवाया जाये, महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महिला अधिकारिता विभाग एव चिकित्सा विभाग के समन्वय से जिले में एनिमिक महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए कार्य योजना तैयार करें साथ ही लाड़ो प्रोत्साहन योजना का अधिक से अधिक प्रचार कर समस्त लाभार्थी बालिकाओं को जोडना सुनिश्चित करें। जिले के समस्त सरकारी विभागों एवं निजी संस्थानों में आंतरिक समिति का गठन किये जाने के लिए जिला कलक्टर ने निर्देशित किया एवं जिन विभागों एवं निजी संस्थानों में आंतरिक समिति का गठन नहीं किया गया है उन विभागाध्यक्षों एवं संस्था प्रधानो पर जुर्माने की कार्यवाही किए जाने के लिए आदेशित किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती अंकिता राजपुरोहित द्वारा बेटी- बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत कि गयी साथ ही आगामी माह में आयोजित किये जाने वाले कार्यो के संदर्भ में जिला कार्य योजना 2025-26 की जानकारी दी।
विभाग द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत, स्कुल, कॉलेज, आंगनवाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, नरेगा स्थल आदि स्थानों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य, संवर्धन, शारीरिक, मानसिक विकास एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिए खेल कूद प्रतियोगिताओं, करियर काउंसलिग, एक्सपोजर विजिट, नारी चौपाल, ’’आओं पढे हम’’ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने एवं कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए ’’एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम’’ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ’’घर की पहचान बेटी के नाम’’ जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
जिला महिला समाधान समिति की गठ बैठक की अनुपालना रिपोर्ट सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग द्वारा पं्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला महिला समाधान समिति के सदस्यों द्वारा सिरोही जिले के सिरोही, रेवदर, पिण्डवाडा एवं आबूरोड थानो में महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के संचालन हेतु संस्थाओं के चयन की कार्यवाही की गई। बैठक में सखी (वन स्टॉप सेंटर) एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्य विवरण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक राजेन्द्र पुरोहित, चिकित्सा विभाग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला बाल विकास उपनिदेशक गेवर सिंह राठौड , शिक्षा विभाग सहायक निदेशक अजय माथुर, महिला थानाधिकारी सजना बेनीवाल, एडवोकेट मीनाक्षी गौतम, महिला अधिकारिता विभाग सुपरवाईजर संतोष मीणा, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र कार्मिक कुलसम बानो, रूचिका रावल, माधवी चौहान, जेण्डर स्पेशलिस्ट कल्पेश खण्डेलवाल, सखी वन स्टॉप सेन्टर केन्द्र पं्रबधक पिंकी राजपुरोहित तथा योगेश माली आदि की उपस्थिति रही।