बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
सिरोही, 29 जुलाई। विधानसभा 148 रेवदर के पर्यवेक्षकों एवं बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) रेवदर राजन लोहिया की उपस्थिति में रेवदर पंचायत समिति सभागार में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजन लोहिया़ ने बीएलओ को पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए डोर टू डोर सर्वे के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा जारी निर्देशो की पूर्ण पालना करते हुए मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाने एवं मतदाता सूचियों को अद्यतन करने हेतु बीएलओ को निर्देशित किया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान डोर-टु-डोर सर्वे कर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाने एवं उनको ऑनलाईन अपलोड करने के संबंध में विस्तृत प्रक्षिशण दिया गया एवं बी.एल.ओ. द्वारा किये जाने वाले कार्यो के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। ईसीआई के वेब पोर्टल से वर्ष 2002 की मतदाता सूचियों को डाउनलोड करने एवं उक्त सूची में दर्ज नामों के संबंध में गणना प्रपत्र भरने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण में वोटर हेल्पलाइन एप, बीएलओ एप से सम्बंधित समस्त जानकारियां साझा करते हुए बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों से गूगल फॉर्म भरवाते हुए उनका मूल्यांकन किया गया।
प्रशिक्षण विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर निखिल गर्ग, जय प्रकाश नागर, हंस कुमार जांगिड, कानाराम कलबी एवं कमलेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया।
विज्ञापन