राजस्व अधिकारियों की बैठक का हुआ आयोजन
सिरोही, 29 जुलाई। राजस्व अधिकारियों की बैठक मंगलवार को आत्मा सभागार में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालय में 5 वर्ष एवं उससे अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों में निकटतम तारीख पेशी देकर शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही की जावे। धारा 251ए, धारा 136 व धारा 111/128 के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जावें। उन्होंने विभिन्न राजस्व मदो के अंतर्गत वसूली की कार्यवाही समय पर पूर्ण करने, सीआरपीसी के तहत दर्ज प्रकरणों को निर्धारित समय अवधि में निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को निर्देश प्रदान किये कि उनके कार्यालय स्तर से जारी एम.एल गन आर्म्स लाईसेन्स जिनका नवीनीकरण शेष है उनमें सम्बन्धित थानाधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त कर लाईसेन्स नवीनीकरण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करावें साथ ही उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्धारित तारीख पेशी से पूर्व जवाब दावा तैयार कर प्रस्तुत करने के एवं माननीय न्यायालय द्वारा पारित निर्णयों की नियत समयावधि में पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। राजस्व अधिकारियों को नामांतरण एवं सीमाज्ञान संबंधी प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखते हुए समय पर निस्तारित करने के भी निर्देश दिए गए।
विज्ञापन