टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित
सिरोही, 26 जुलाई। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने सभी अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में भौतिक निरीक्षण दल द्वारा राजकीय भवनों का सर्वे कार्य दो दिवस में पूर्ण कर जर्जर एवं मरम्मत योग्य भवनों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं इस दल में अनिवार्य रूप से तकनीकी कार्मिक को शामिल करने तथा सर्वे रिपोर्ट सोमवार तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि सभी राजकीय भवनों के निरीक्षण मरम्मत और रखरखाव पर विशेष ध्यान देते हुए गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सर्वे कार्य तय समय में पूर्ण करने तथा सूचनाएं जिला मुख्यालय पर प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में अति. जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला उपस्थित थे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वी.सी. के माध्यम से जुडे।