हरियालो राजस्थान अभियान में प्रत्येक विभाग निभाएं अपनी सक्रिय भागीदारीः प्रभारी सचिव
राज्य सरकार की योजनाएं जनकल्याण को समर्पित, प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करने के भी दिए निर्देश

सिरोही, 26 जुलाई। जिला प्रभारी सचिव अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित आत्मा सभागार में हरियालो राजस्थान एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की समस्त योजनाएं जनकल्याण को समर्पित है सभी अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करते हुए प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि मां शब्द के साथ ही हजारों संवेदनाएं जुडी है और एक पेड मां के नाम जैसे अभियान प्रत्येक व्यक्ति से सीधा जुडते हैं। उन्होंने हरियालों राजस्थान में प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करवाने की बात कही साथ ही कहा कि प्रत्येक विभाग आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करते हुए पौधारोपण कार्य पूर्ण करवांए। उन्होंने जियो टैगिंग की प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए प्रत्येक विभागीय अधिकारी को निर्धारित सूचनाओं को पोर्टल पर अद्यतन करने के निर्देश दिये।
प्रभारी सचिव ने जिले में हरियालो राजस्थान के तहत प्रत्येक विभाग को आवंटित लक्ष्य की जानकारी लेते हुए उनके द्वारा पौधारोपण के लिए बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जिले में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने नवीन परिवारों के एनएफएसए से लाभान्वित करने, प्रधानमत्रीं किसान उर्जा एवं उत्थान महाभियान, संशोधित वितरण क्षेत्र योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, कर्म भूमि से मातृ भूमि अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, अटल ज्ञान केन्द्र, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, अटल प्रगति पथ, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा येजना, मिशन हरियालो राजस्थान, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पंच गौरव योजना, नमो ड्रोन दीदी, लखपति दीदी आदि योजनाओे की समीक्षा की और प्रगति लाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम 27 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर जेके लक्ष्मी जेके पुरम खेल मैदान में आयोजित होगा। उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी दी साथ ही अब तक की गई कार्रवाई से भी अवगत करवाया।
इस दौरान डीसीएफ मृदूला सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, एसीएफ जगदीश विश्नोई, एसई पीडब्ल्यूडी आरसी बराडा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराडी, एमई चंदन कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई, राजीविका के डीपीएम अंबिका राणावत, तहसीलदार जगदीश विश्नोई सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।