सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
सिरोही, 25 जुलाई। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।

जिला कलेक्टर द्वारा बैठक में हिट एण्ड रन के लिए मोटर एक्सीडेण्ट स्कीम 2022 के प्रचार-प्रसार के लिये पेम्पलेट एवं बैनर का विमोचन किया गया तथा जिले के ब्लैक स्पॅाट 1. सर्वोत्तम होटल से हनुमान टेकरी खडात तक-आबूरोड सदर, 2. चन्द्रावती पुल से अमरनाथ महादेव मंदिर रोड तक-रीको आबूरेड सर्विस रोड़, 3. श्री राम होटल कट से एचआर पैट्रोल पम्प तक-सरूपगंज, 4. आम्बेश्वरजी कट से मेडिकल के बीच-पालडी एम 5. अजारी से जनापुर चौराहा-पिण्डवाडा, 6. सारणेश्वरजी महादेव मंदिर कट पर सुधारीकरण, 7. गुजरात से राजस्थान प्रवेश होने पर रीको औद्योगिक क्षेत्र में अनाधिकृत कट, 8. शिवगंज कस्बे में जाने वाली सड़क के सुधारीकरण के सम्बन्ध में पुलिस विभाग, यातायात विभाग, सानिवि व एनएचएआई इत्यादि संयुक्त निरीक्षण/ट्रॉफिक सर्वे कर समाधान के लिए सम्बन्धित परियोजना निदेशक एनएचएआई को मुख्यालय से अनुमोदन करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् प्रकाश चंद अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता सा.नि.वि., अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग, जिला परिवहन अधिकारी, आरयूआईडीपी एवं एनएचएआई अधिकारीगण उपस्थित थे।