टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
आयोजना विभाग के उप निदेशक ने किया शिविरों का निरीक्षण
सिरोही, 24 जुलाई। वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन सामाजिक सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत बालदा (सिरोही) एवं बागसीन (शिवगंज) में आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजना विभाग के उप निदेशक डॉ. गीतेश सैनी द्वारा निरीक्षण किया।

इनके द्वारा शिविर के दौरान आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए वित्तीय जानकारी प्रदान की गई। उप निदेशक डॉ. सैनी एवं लीड बैंक अधिकारी उम्मेद राम मीणा द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में समझाया गया एवं राजस्थान ग्रामीण बैंक के एफएलसी नगेन्द्र दान द्वारा लोगों को एटीएम मोबाइल वेन से एटीएम द्वारा राशि आहरित करना एवं रुपे कार्ड के बारे में भी समझाया गया
डॉ. सैनी एवं मीणा ने ग्राम पंचायत में आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर का निरीक्षण करते हुए संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। शिविर के दौरान राजस्थान ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक योगेश मीणा, सीएफएल सुषमा व राजकुमार मीणा, एफएलसी नगेन्द्र दान समेत गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे।