जिला स्तरीय वन महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक का हुआ आयोजन
सिरोही, 24 जुलाई। जिला स्तरीय वन महोत्सव की तैयारियों एवं आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के सम्बन्ध में गुरूवार को जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में आत्मा सभागार में बैठक का आयेजन हुआ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरियाली तीज पर वन महोत्सव का आयोजन किया जाना है उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस कार्यक्रम में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप पौधारोपण करने तथा जियोटैगिंग कर निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करने एवं प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए हरियाली तीज के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बढते हुए तापमान और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर नियंत्रित किया जा सकता है उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील कर सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही।
जिला कलेक्टर चौधरी ने इस दौरान शिक्षा विभाग, खनिज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, सानिवि सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों से पौधारोपण के संबंध में उन्हें आवंटित लक्ष्य तथा कार्य योजना की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान उप वन संरक्षक मृदुला सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरियाली तीज पर 27 जुलाई, रविवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन जे. के. लक्ष्मी सीमेंट के परिसर में प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को वन विभाग द्वारा नर्सरीज में उपलब्ध पौधों आदि के बारे में जानकारी दी। वहीं नरेगा के एक्सईएन भगवान सिंह राजपुरोहित ने पौधरोपण की सूचना निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करने, ब्लॉक प्लांटेशन टैगिंग तथा अन्य तकनीकी जानकारी पीपीटी के माध्यम से समझाई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारे लाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, सानिवि एसई रमेश चंद बराडा, डिस्कॉम एसई हेमेन्द्र जिंदल, पीएचईडी एसई बीआर कुमावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।