टॉप न्यूज़दुनियायुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, सिरोही का जिला स्तरीय निरीक्षण सम्पन्न

सिरोही, 22 जुलाई। बाल अधिकारिता विभाग, सिरोही द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का जिला स्तरीय निरीक्षण मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। निरीक्षण जिला स्तरीय निरीक्षण समिति द्वारा किया गया, जिसमें विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान गृह परिसर की साफ-सफाई संतोष जनक पाई गई। समिति ने इसकी नियमितता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। गृह अधीक्षक भंवर सिंह परमार ने समिति को बच्चों की दैनिक दिनचर्या, नैतिक शिक्षा, कंप्यूटर प्रशिक्षण तथा कुर्सी कैनिंग जैसे व्यावसायिक प्रशिक्षणों की विस्तृत जानकारी दी।