जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित
सिरोही, 22 जुलाई। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को शिवगंज पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आल्पा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर चौधरी ने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया तथा कहा कि प्रत्येक पात्र इन योजनाओं से लाभान्वित हो तथा अन्य को भी लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने आमजन को प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र के विकास में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की बात कहते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर को ग्रामीणां ने सड़क, बिजली, पेयजल, चिकित्सा एवं शिक्षा, राजस्व सहित विभिन्न विभागों व विषयों से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इससे पूर्व विभागीय अधिकारियों ने भी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया।
रात्रि चौपाल में अति. जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, विकास अधिकारी मूलेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्याम सिंह चारण साहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।